
लखनऊ । निगोहां थाना क्षेत्र के अहमदपुर खालसा गांव निवासी आकाश ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया बीते सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब विपक्षी मनीष गौतम व मौनू गौतम, शिवकुमार, छोटू निवासीगण गदियाना थाना मोहनलालगंज शराब के नशे में धुत होकर बाइक से उसके घर आकर बेवजह के गाली-गालौज कर रहे थे। मना करने पर लाठी डंडों से हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।