
लखनऊ । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक हिन्दू समुदाय की महिला ने पति पर अपना धर्म छुपाकर शादी करने व उसके बाद प्रताड़ित करने समेत ससुर मोईनुद्दीन व देवर फैजान व नोमान के द्वारा जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने पति पर धर्मपरिवर्तन के लिए नामाज पढ़ने का दबाब बनाने व प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाए जाने का आरोप लगाने के साथ ही पति पर अपनी ही बड़ी बेटी के मुंह में प्राइवेट पार्ट डालने व धंधा कराने की धमकी देने का भी आरोप शिकायती पत्र में लगाया था। विरोध करने पर पति ने उसका व बच्चों का खाना पीना भी बंद कर दिया था। बेबस पत्नी ने अपने बच्चो संग किसी तरह घर से बाहर निकलकर पति सहित उसके परिवार की प्रताड़ना की कहानी एक हिन्दू संगठन के नेता को बताई तो उनके रोगटें खड़े हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने अपने बच्चो संग पुलिस कमिश्नर से मिलकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी पति सलमान राइन व उसके पिता मोइनुदीन व देवरों फैजान व नोमान पर रेप, छेड़छाड़,धोखाधड़ी, प्रताड़ना, लैगिंग अपराध समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति सलमान को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी है।