
एनसीडी स्टाफ नर्स को 3 साल से नही हो पा रहा है मातृत्व अवकाश का भुगतान, सीएमओ से भुगतान कराए जाने की मांग
रायबरेली- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज कल बाबू लोगो का बोलबाला है आम जनता के कार्यो की बात तो बहुत दूर है अपने स्टाफ तक को नही छोड़ते है बिना पैसे लिये ,बिना पैसों के कोई काम हो जाना समझो बिना नाव के नदी पार करने जैसा ही है मामला जनपद रायबरेली के सरेनी सी एच सी से संबंधित है

यहाँ तैनात एन सी डी स्टाफ नर्स ने विगत तीन वर्ष पहले मातृत्व अवकाश लिया था अवकाश खत्म होने से आज तक स्टाफ नर्स को लीव का भुगतान नही मिला है सीएमओ ऑफिस में तैनात एनसीडी का कार्य करने वाले बाबू उक्त स्टाप नर्स को बजट का हवाला देकर तीन वर्षों से दौड़ा रहे है स्टाफ नर्स ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निवेदन किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर भुगतान करवाने की कृपा करें।