
(शराब की लत के कारण पहले भी घर से गायब रहता था मृतक, परिजनों ने नहीं दर्ज करवाई थी गुमशुदगी)
लखनऊ। निगोहां के अहिनवार गांव में तीन दिन पहले घर से निकले युवक का शव गांव के बाहर से गुजरी सईं नदी में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शराब का लती था परिवारीजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया।
अहिनवार गांव निवासी सुरेश कुमार ने बताया की उसका बेटा प्रमोद यादव (32) सोमवार शाम घर से निकला था वहीं बुधवार सुबह उसका शव गांव के बाहर से गुजरी सईं नदी में उतराता देख ग्रामीणों ने उसे सूचना दी जिसके बाद उसने निगोहां पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता ने बताया कि उसका शराब का लती था, बेटे की पांच वर्ष पूर्व विवाह हुआ था शराब की लत के चलते कुछ ही महीनों में पत्नी छोड़कर चली गई थी। तभी से उसका बेटा 10-10 दिनों तक घर नही आता था।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया की शव को पीएम के लिए भेज दिया गया परिवारीजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।