
लखनऊ। बुधवार को निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया।
फेयरवेल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मिस्टर फेयरवेल का खिताब उत्तकर्ष को, मिस फेयरवेल का खिताब स्नेहा पाण्डेय को, मिस्टर इवनिंग का खिताब धीरज को और मिस इवनिंग का खिताब सुधा मौर्य को प्रदान किया गया। कॉलेज के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, रीना सिंह, निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला, डीन डॉ नीरज सिंह, एडमिशन हेड अनामिका मौर्य और कोऑर्डिनेटर धारणा सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ ए के रावत ने शिरकत की और छात्रों को अपने प्रेरणादायक विचारों से मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके आगे के सफर के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।