(नगराम थाना क्षेत्र के छेदाखेड़ा गांव के पास दो बाइके आपस में टकरायी,पांच घायल,एक बुजुर्ग की मौत)
मोहनलालगंज।गोसाईगंज के सुरियामऊ मजरा नयापुरवा गांव निवासी बुजुर्ग मायाराम(60वर्ष) रविवार को अपनी बहू शिवांगी व उसकी बहन चांदनी समेत पोते को छोड़ने उसके मायके दोस्तपुर रायबरेली बाइक से छोड़ने जा रहे थे,नगराम के छेदाखेड़ा गांव के पास नहर पुल पर अचानक से सामने से आयी तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग मायाराम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद दोनो ही बाइको पर सवार आधा दर्जन लोग छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलो को इलाज के लिये एम्बुलेंस से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने बुजुर्ग मायाराम को मृत घोषित कर दिया।मृतक की बहू शिवांगी,चांदनी व दस वर्षीय पोते समेत दूसरी बाइक सवार सोनू निवासी भजाखेड़ा थाना नगराम व उसके साथी सुरेन्द्र का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर की लिखित सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया मृतक के परिजनो ने अभी तक कोई भी तहरीर नही दी है,शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
पिता की मौत से बेटी की शादी की खुशिया मातम में बदली….
बुजुर्ग मायाराम अपनी बेटी दामिनी की शादी की तैयारियों में जुटा था,10मई को बारात के स्वागत की तैयारियों में पुरा परिवार जी जान से जुटा था,लेकिन अचानक से दुर्घटना में बुजुर्ग मायाराम की मौत से बेटी दामिनी के विवाह की तैयारियों में जुटे पूरे परिवार की खुशिया मातम में बदल गयी,बुजुर्ग के मौत की खबर घर पहुंची तो पत्नी माधुरी व बेटिया दामिनी व कामिनी चीख पड़ी ओर कोहराम मच गया।मृतक के परिवार में पत्नी माधुरी व छ:बेटे गुड्डू,रिकूं,धीरेन्द्र,रज्जन,सोनू,सज्जन दो बेटिया दामिनी व कामिनी है।