मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से बाइक चोरी की घटनाये थमने का नाम नही ले रही है,बैखोफ चोरो ने एक बार फिर मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा गांव में बीते शुक्रवार की देर रात हाइवे किनारे स्थित नीरज कुमार के घर के बाहर खड़ी उसके मालिक राम कुमार मौर्या निवासी पीजीआई की बाइक उड़ा ले गये।शनिवार की सुबह नीरज सोकर उठा तो बाइक गायब देखी तो उसे चोरी की घटना का पता चला,जिसके बाद पीड़ित ने कनकहा चौकी पुलिस से शिकायत की तो मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर वापस लौट गयी।नीरज कुमार ने बताया उसके मालिक ने उसे अपनी बाइक चलाने के लिये दी थी,जिससे वो पीजीआई से प्रतिदिन अपने घर फत्तेखेड़ा गांव आता जाता था।बाइक मालिक राम कुमार मौर्या ने रविवार को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।क्षेत्रीय लोगो की माने तो पुलिस की लापरवाही के चलते बैखोफ चोरो मोहनलालगंज कस्बे समेत अन्य जगहो से अब तक दर्जन भर से अधिक बाइके चोरी कर चुके है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर किया गया हैं।