
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील के शेरपुर लवल गांव में किसानो के विरोध के बाद कुछ सफेदपोशो को फायदा पहुंचने के लिये जबरन चकबंदी कराये जाने, सराय करोरा समेत अन्य गांवो में बिल्डरो के कब्जे से सरकारी जमीनो को मुक्त कराने,अघौषित विद्युत कटौती के चलते सरकारी नलकूप ना चलने से धानो की रोपाई ना हो पाने व गावों में सफाईकर्मियो द्वारा साफ-सफाई ना करने समेत किसानो से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर मगंलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष राजेश रावत समेत अन्य पदाधिकारियो की मौजूदगी में सैकड़ो किसानो ने मगंलवार को तहसील मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करते तहसील अफसरो को जमकर खरी खोटी सुनाई व नारेबाजी की।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी राधा रमण सिंह ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव समेत पुलिस फोर्स के साथ किसान नेताओ के बीच पहुंचकर उनकी मांगो को लेकर वार्ता की लेकिन ठोस आश्वासन ना मिलने से नाराज किसानो ने मंडलायुक्त कार्यालय के लिये पैदल ही कूच कर दिया।जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के मौके पर मौजूद अफसरो के हाथ पांव फूल गये। हाईवे पर किसानो का भारी हुजूम लखनऊ के लिये चला तो एसडीएम,एसीपी व प्रभारी निरीक्षक मान मनौव्वल को जुट गये,लेकिन किसान नेता उनकी एक ना सुनने को तैयार हुये हाइवे पर करीब ढाई किलोमीटर चलने के बाद अफसरो ने बीसीसी हाईट्स के पास किसानो को रोककर प्रदेश अध्यक्ष चौ०हरिनाम सिंह वर्मा की मोबाइल फोन पर डीएम व डीसीपी दक्षिणी से वार्ता करायी जिसके बाद आक्रोशित किसान शांत हुये।प्रदेश अध्यक्ष ने किसानो को सम्बोधित करते हुये कहा डीएम ने बुधवार को किसानो के 11सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मांगो के क्रम में वार्ता का समय दिया है,अगर डीएम से वार्ता के बाद भी मांगे पूरी ना होने पर आगे की रणनीति बनाकर बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा।जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के आवाह्रन पर किसानो ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया, घरो को वापस लौट गये।इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिंदु कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष अनार सिंह,युवा जिलाध्यक्ष मनीष पटेल काका,नगर अध्यक्ष फहीम सिद्दीकी,जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल,जिला सचिव लाल जी वर्मा,तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा,ब्लाक अध्यक्ष प्रवेश सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहें।राहुल गांधी ने काफिला रोककर जानी किसानो की समस्यायें….एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आये काग्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी का काफिला मगंलवार की शाम वापस लखनऊ एयरपोर्ट जा रहा था,जैसे ही काफिला मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव के पास पहुंचा ही था कि सैकड़ो की संख्या में किसानो को हाइवे किनारे खड़ा देख राहुल गांधी ने अपना काफिला रोक दिया तो किसान नारेबाजी करने लगे जिसके बाद राहुल गांधी ने अपनी फ्लीट किनारे लगवाकर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा को अपने पास बुलाकर कार में बैठे ही बैठ दो मिनट तक किसानो से जुड़ी समस्याओ को सुनने के बाद ज्ञापन लेकर प्रदेश अध्यक्ष को मांगो को पुरा कराने का आश्वासन देकर एयरपोर्ट के लिये रवाना हुये। राहुल गांधी की फ्लीट किसानो द्वारा रोके जाने की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया आनन-फानन एडीसीपी शंशाक सिंह, एलआईयू के अफसर व कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गयी ओर राहुल गांधी का काफिला मौके से रवाना होने के बाद राहत की सांस ली।
जिलाध्यक्ष ने तहसीलदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप…भाकियू जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने कहा मोहनलालगंज तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है स्थानीय तहसील प्रशासन व लेखपाल बिल्डरो के इशारे पर सरकारी जमीनो पर कब्जा कराने का काम कर रहा है,तहसीलदार किसानो की सरकारी जमीनो पर कब्जो की शिकायतो को किनारे कर बिल्डरो को संरक्षण दे रहे है,उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की छवि खराब कर रहे है,नाराज जिलाध्यक्ष राजेश रावत डीएम से तहसीलदार को हटाने की मांग करेगे और मांग ना माने जाने पर पदाधिकारियो व किसानो के साथ प्रदर्शन को बाध्य होगें।