लखनऊ। मोहनलालगंज के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा के डिजिटल उपस्थिति अनिवार्य किये जाने का विरोध करने का निर्णय किया गया , संघ द्वारा बताया गया शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के निराकरण हेतु शासन से अनेक बार वार्ता व पत्र द्वारा अनुरोध किया गया जिसमें राज्य कर्मचारियों की भांति 31 दिन के उपार्जित अवकाश 12 दृतिय शनिवार अवकाश ,अर्ध अवकाश ,पुरानी पेंशन बहाली , निशुल्क चिकित्सा सुविधा ,पदोन्नति जैसी अनेक मांगे है , परन्तु शासन द्वारा कोई निर्णय नही किया गया और डिजिटल उपस्थिति बिना शिक्षक संघो से विचार किये अनिवार्य कर दिया गया ,प्राथमिक विद्यालय सुदूर दुर्गम स्थानों पर है अनेक जगह आवागमन की सुचारू सुविधा नही है कहीं नेटवर्क ही नही है और ट्रैफिक आदि कारणों से भी अध्यापक पूरे वर्ष समय से नही पहुच सकता ,अध्यापको की उपस्थिति चेक करने के लिए b e o (खण्ड शिक्षा अधिकारी )से लेकर जिले तक अनेक लोग लगे है फिर डिजिटल उपस्थिति का क्या औचित्य है ,मानसून मौसम में अनेक परेशानियां तो हैही जाड़ो में भी कुहरे के कारण जल्द पहुचने के चलते दुर्घटनाओं को अनदेखी नही किया जा सकता जिसमे अध्यापको को चोट के साथ जान तक गवाना पड़ सकता है ।अस्तु सभी शिक्षक इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे जब तक उनकी मांगों को मानकर व शिक्षक सँघ से बात कर व्यवहारिक व उचित ढंग से कार्य का निर्णय नही लिया जाता , इसके पूर्व सभी शिक्षकों में पुर्व ब्लाक अध्यक्ष व प्रा विद्यालय अहिनवार के ई अध्यापक कमल किशोर की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया , बैठक में ब्लाक अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ,महामंत्री रामशंकर शुक्ला , ओंकारनाथ त्रिपाठी ,इंद्र प्रताप सिंह सहित अनेको शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहो