
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने की मुलाकात
रायबरेली –
भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी के नेतृत्व में जनपद रायबरेली के नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह का भव्य स्वागत,बुके देकर,माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों का जिला विद्यालय निरीक्षक ने परिचय प्राप्त किया | जिला संयोजक ने जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत करते हुए कहा जिला संगठन रायबरेली जनपद आगमन पर आपका स्वागत एवं अभिनंदन करता है | इस अवसर पर जिला सहसंयोजक नागेंद्र सिंह , जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर कमलाकांत, सुनील कुमार द्विवेदी, जिला संयोजक शिक्षणेत्तर महासभा मनीष मिश्रा, जिला संयोजक उच्च शिक्षा महासभा डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह , रतन सिंह, संजय त्रिवेदी, अजय अवस्थी, चंद्रधर शर्मा, जगदंबा सिंह, हीरालाल, अनिल कुमार वर्मा एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।