![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-08-at-7.54.19-PM-1024x768.jpeg)
(तहसील प्रशासन ने चौकीदार द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे मामले में पूर्व में मुकदमा दर्ज कराकर झांड लिया था पल्ला,नही हटाया था कब्जा)
(प्रधान ने तहसीलदार से की दोबारा अवैध कब्जा करने की शिकायत,राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर रूकवाया निर्माण)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गांवो में प्रशासन की लापरवाही से सरकारी जमीनो पर बेधड़क अवैध कब्जे हो रहे है,तहसील अफसर भी सरकारी जमीनो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अवैध कब्जा हटाने की बजाय मुकदमा दर्ज कराकर पल्ला झांड़ लेते है ओर पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किये जाने की बातकहकर अपने बचाव में उतर आते है,तहसील क्षेत्र के निगोहां के अमिलिहाखेड़ा गांव में रहने वाले चौकीदार मनोहर लाल पर कुछ दिन पहले सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा स्थानीय लेखपाल ने दर्ज कराया था,लेकिन चौकीदार द्वारा सरकारी जमीन पर किया गया अवैध निर्माण नही हटाया था,जिसके बाद मनबढ चौकीदार ने फिर से सरकारी जमीन कब्जा कर सटंरिग लगाकर अवैध पक्का निर्माण शुरू कर दिवाले उठाकर छत डालने का काम शुरू कर दिया।जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान कुसुमलता ने तहसीलदार आनन्द तिवारी से की तो राजस्व टीम ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रूकवा दिया लेकिन फिर भी अवैध निर्माण नही ढहाया गया।ग्रामीणो ने आरोप लगाया है तहसील प्रशासन सरकारी जमीनो पर होने वाले अवैध पक्के निर्माणो को ध्वस्त करने की बजाय मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस के पाले में गेंद कर अपना बचाव कर पल्ला झांड ले रहा है,जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।वही पूरे मामले में तहसीलदार आनन्द तिवारी ने पूर्व में अवैध कब्जेदार के विरूद्व मुकदमें में चार्जशीट लगाने व बेदखली की कार्यवाही प्रचलित होने की बात कहकर पल्ला झांड लिया।