(मोहनलालगंज के डान बास्को आशालयम से स्कूल ड्रेस में बैग लेकर निकला मासूम 5मई को हुआ था सदिग्धं परिस्थितियों में लापता,पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज में स्थित डान बास्को आशालयम के बालगृह से चार दिन पहले सदिग्धं परिस्थितियों में लापता मासूम का काफी खोजबीन के बाद भी पता ना चलने पर डायरेक्टर की तहरीर पर पुलिस अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस लापता मासूम की तलाश में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज के डान बास्को आशालयम के डायरेक्टर फादर विमल केरकेट्टा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीती 5मई की सुबह 7:18बजे उनके बालगृह में रहने वाला मासूम संदीप कुमार निवासी उन्नाव स्कूल ड्रेस में बैग लेकर निकला था लेकिन लौटकर वापस नही आया,संदीप कुमार जीएस पब्लिक स्कूल,फुलवरिया मोड़ पर स्थित है उसमें कक्षा-3 में पढता था।काफी खोजबीन के बाद लापता मासूम का पता नही चल सका।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया आशालयम के डायरेक्टर की तहरीर पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लापता मासूम की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।