मोहनलालगंज।उन्नाव जनपद के पुरवा थाना क्षेत्र के मिर्रीकला मजरा भागिन गांव निवासी रविशंकर(30वर्ष) अपनी पत्नी गीता व दो बच्चो के साथ अपनी ससुराल मोहनलालगंज के उत्तरगांव में रहता था,पत्नी गीता ने बताया पति रविशंकर पानीपुरी का ठेला लगाकर उससे होने वाली आमदनी से परिवार के लिये दो जून की रोटी जुटाता था।बीते रविवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर पति घर पर आया ओर उससे झगड़ा करने लगा,जिसके कुछ देर बाद वो बच्चो के साथ सो गयी,देर रात घर के कमरे की छत में लगे लोहे के हुक में साड़ी का फंदा डालकर पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,सोमवार की सुबह पत्नी सोकर उठी ओर पति का शव कमरे में लगे हुक में साड़ी के सहारे लटकता देखा तो चीख पड़ी।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गयी।सूचना के बाद उन्नाव से मृतक रविशंकर के परिजन भी मौके पर पहुंचे।मृतक के भाई देवीशंकर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदी थी,शराब पीकर घर आने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था,जिससे नाराज होकर रविशंकर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।