ट्रक व बाइक की टक्कर, दो की मौत ब्रेकर न होने के कारण पिता-पुत्र की गई जान। आपको बताते चलें की पुरवा तहसील के ग्राम मंगत खेड़ा स्टेशन पर पूर्वा से उन्नाव की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार से निकला उसी समय पुरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम भाई गांव के रहने वाले संदीप कुमार पुत्र शिवप्रसाद यादव उम्र लगभग 32 वर्ष संदीप पुत्र अंकुर उम्र लगभग 10 वर्ष ट्रक की चपेट में आने पर मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई मंगत खेड़ा स्टेशन पर इतनी भीड़ रहती है कि आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इतना बड़ा स्टेशन होने पर भी स्पीड ब्रेकर ना बने होने के कारण आयदिन किसी की पत्नी किसी का बेटा की मौत होना निश्चित है। संदीप का पुत्र अंकुर मंगत खेड़ा स्टेशन के स्कूल ठाकुर महाराणा प्रताप स्टेशन पर स्थित है उसी में परीक्षा देकर के अपने पिता के साथ बाइक से बैगाव जा रहा था।
श्रीपाल संवाददाता पुरवा की रिपोर्ट