निगोहा।संवाददाता
निगोहा में एक महिला ने अपने ही भाई पर दस साल की बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए निगोहा पुलिस से शिकायत की है।महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।जिसके बाद महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है।
निगोहा के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया पति से तलाक होने के बाद वह अपने मायके में दस साल की बेटी के साथ रहने लगी। जहां पर उसकी माँ ने उसके भरण पोषण के लिये जमीन और मकान उसके नाम वसीहत कर दी थी।इसी को लेकर उसका भाई बैर रखता है।इसी बीच उसके भाई ने उसकी बेटी के साथ कई बार अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी।और बताने पर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी जिसको लेकर उसकी बेटी डरी सहमी रहने लगी।एक दिन पानी मंगाने के बहाने बेटी को बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा काफी देर बेटी के न लौटने पर जब पीछे से वह खुद भाई के कमरे में पहुची तो उसका भाई उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गया।पूरे मामले की शिकायत निगोहा पुलिस से की तो पुलिस ने कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में जांच का आश्वासन देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर न्याय की गुहार लगायी है।
लड़का अपनी बेटी की आबरू बचाने के लिए मकान होते हुए भी वह किराए के मकान में रहने पर मजबूर हो गई जहां भी उस को जान का खतरा बना हुआ है पीड़िता ने बताया कि उसके भाई उसकी बेटी के साथ आए दिन गलत हरकतें करते थे जिससे वह बहुत परेशान है जिसको लेकर वह अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए किराए के मकान में रहने लगी जहां भी उसके भाई द्वारा जान का खतरा बना हुआ है।