![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-15-at-11.02.32-AM-1024x768.jpeg)
नवनिर्वाचित सभासद का हुआ जोरदार स्वागत,जनता ने की पुष्प वर्षा
(मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०-12 से नवनिर्वाचित भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी का मऊ व छिबऊखेड़ा में हुआ जोरदार स्वागत)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०-12 से भाजपा के नवनिर्वाचित सभासद एडवोकेट हिमांशु तिवारी का रविवार को मऊ व छिबऊखेड़ा गांव में जनता ने फूलो की माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
भाजपा नेता शिव नारायण बाजेपयी,दीपू अवस्थी,दिलीप यादव,राम कुमार तिवारी समेत
क्षेत्रीय लोगो ने नवनिर्वाचित सभासद हिमांशु तिवारी व उनके पिता अशोक तिवारी को फूलो की बड़ी माला पहनकर व मिठाई खिलाकर जीत की बंधाई दी।वही ढोल नगाड़े के साथ नवनिर्वाचित सभासद हिमांशु तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओ संग वार्ड के सभी घरो में जाकर लोगो को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया।नवनिर्वाचित सभासद एडवोकेट हिमांशु तिवारी ने कहा कि उनके जैसे साधारण व्यक्ति को सभासद बनाकर वार्ड की जनता ने जो निर्णय लिया, उसके लिए वे सदैव जनता के ऋणि रहेंगे।हमेशा जनता के भराेसे और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।वार्ड की सभी समस्याओ का निस्तारण कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इस मौके पर देवेन्द्र सिहं,भाकियू नेता अनिल वर्मा,योगेश तिवारी ,राधेलाल यादव,सुनील यादव,दिनेश प्रजापति,प्रकाश,बंशीलाल,हरिशंकर प्रजापति,शिव कुमार,रमेश चन्द्र,वासुदेव,यदुराज,रामशकंर,
शिवचरण,मैकू यादव,विजय यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।