नौशाद अहमद मंसूरी बने आजमगढ़ व वाराणसी के पसमांदा मंडल अध्यक्ष——-
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन——–
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत, एकता नगर में नौशाद अहमद मंसूरी को
आजमगढ़ व वाराणसी का पसमांदा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने के अवसर पर पसमांदा मुस्लिम समाज की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में
पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री व पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने मौजूद लोगों को पसमांदा समाज के बारे मे जानकारी देते हुए उन्हें अपने अधिकारों से अवगत कराया। इसके अलावा 22 मई को होने वाले आजमगढ़ के मंडलीय सम्मेलन के विषय में चर्चा की। इस मौके पर आजमगढ़ व वाराणसी के मंडल अध्यक्ष नौशाद अहमद मंसूरी, आई ए एस सुल्तान अब्दुल समद, शहनवाज आलम,
इलियास मंसूरी,गुलाम याज़ादानी,फैसल सिद्दीकी,मासूम अली मंसूरी,-कलीम मंसूरी, मोहम्मद फ़ारूक़,-हैदर अली,अबू आसिम मंसूरी, राम प्रकाश मौर्या,अनिल कश्यप, कौशल किशोर,अबरार अली मंसूरी , आरिफ़ मंसूरी मोइन
साहित भारी संख्या में पदाधिकारी व, कार्यकर्ता मौजूद रहे।