— भयभीत परिवारीजन काॅलेज पहुंचे तो ली राहत की सांस
–छात्राओं के परिवारीजन व अध्यापकों ने निगोहां पुलिस से की मामलें की शिकायत।
लखनऊ। निगोहा क्षेत्र के निजी कॉलेज की छात्राओं के घर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके बोला…आपकी बेटी को स्कूल से हमने अपहरण करवा लिया है। अगर अपनी बेटी की कुशलता चाहते हो तो पैसों की व्यवस्था करके तुरंत भेज दो स्कैनर भेज रहा हॅू। अगर समय से पैसा नही आयेगा तो तुम्हारी बेटी के साथ अनहोनी हो जायेगी। ऐसी एक काॅल कई छात्राओं के घर पर गयी। यही नही घटना को सत्य साबित करने के लिए एक बच्चें की रोने की आवाज भी सुनाई जिससे घर वालों को यकीन हो जाये। फिर आनन-फानन में परिवारीजन स्कूल पहुंचे तो अपनी बेटियों को स्कूल में पाया। तब घर वालों ने राहत की सांस ली। जिसमें बाद कुछ परिवारीजन निगोहां थाने पहुंचे और जिस नम्बर से फोन आया था,वह नम्बर पुलिस को बताया तथा प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मामलें जांच साइबर क्राइम द्वारा करायी जा रही है।