![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240813-WA0033-1024x1365.jpg)
लखनऊ । नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा गांव वासियों को हर घर तक पानी पहुंचाने को गांवों में पानी की टंकियां बनवाई गयी 2024 तक इस मिशन को पूरा करने के लक्ष्य की हकीकत देखने मंगलवार के दिन विभागीय अभियंताओं एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सबसे पहले उदयपुर पंहुचे ,जहां गांव की गलियों में घूमकर नल से जलापूर्ति के विषय में ग्रामीणों से सवाल जवाब किया। इसके बाद भावाखेड़ा गांव पहुंचे निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने ग्रामीणों को अपना परिचय देते हुए बताया कि ” मैं स्वतत्रदेव सिंह हॅू और महराज जी ने मुझे यहां भेजा है कि जरा जाकर देखिए कि लोगों को पानी मिल रहा है या नही। जिस पर भावा खेड़ा के राजाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने मंत्री जी के सुर में सुर मिलाते हुए बतााया कि उन्हे पानी बराबर मिल रहा है,इसके साथ ही गांवों के बच्चों से भी रुबरु होते हुए सरकारी नल में पानी आने की बात पूँछी और फिर उनसे यह भी पूंछा की स्कूल जाते हो कि नही इस पर बच्चों ने हं में जवाब दिया।
जिसके बाद वहाँ से निकल कर भावाखेड़ा पानी की टंकी में लगे पौधरोपण देख सराहना की। जिसके बाद नगराम इलाके के कुढ़ा व कुबहरा गांव पहुंचकर जमीनी सच्चाई को देखा। कुढ़ा गांव का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया और ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस मौके पर जलनिगम एई सुरेंद्र प्रताप सिंह, जेई अवधेश कुमार, टीपीआई, जलनिगम, एनसीसी समेत तीन टीमें मौजूद रहीं। जिसमे टीपीआई से डिस्टिक प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण ठाकरे, ब्लाक इंचार्ज विनीत शुक्ला। अन्य तीनो के अधिकारी व गावो के ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग शामिल रहे।