लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र तेलीबाग के एक मोहल्ले में दबंग युवको द्वारा RO प्लांट संचालित किया जा रहा था पीड़ित ने बताया वह रिटायर्ड फौजी है घर के ठीक सामने रह रहे संतोष तिवारी, हिमांशु तिवारी, मोहिनी तिवारी, हर्षित सैनी, मंयक द्विवेदी व अन्य लोगों द्वारा मुझ पर एवं मेरी पत्नी एवं बेटियों पर लाठी डण्डों से हमला कर दिया, पीड़ित ने बताया उपरोक्त आर ०ओ० प्लांट गैर कानूनी रुप से मेरे घर के सामने चलाया जा रहा है एवं आए दिन कुछ गुण्डे किस्म के लोग मुझे एवं मेरे परिवार को गन्दी गन्दी गालियां और धमकियां देते हैं। जिसका विरोध करना फौजी को भारी पड़ गया दबंग किस्म के लोगो द्वारा फौजी को पीटकर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते कार्यवाही की मांग की। प्रभारी बृजेश चन्द्र ने बताया मुकदमा दर्द कर लिया गया है जांच की ज रही है