पुरानी चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही पुलिस और एक नई चोरी को अंजाम दे गए चोर।
लखनऊ। निगोहां में एक बार फिर बेखौफ चोरो ने बंद पड़े एक घर को निशाना बनाया। चोरो ने नगदी सहित लाखों के जेवरात उठा ले गये। घटना की सूचना पर निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया किंतु कोई सफलता नही मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिससे पहलें भी पिछले दो माह में निगोहां थानें में दर्ज एक दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा पुलिस नही कर पाई है। निगोहां गांव के रहने वालें गोपाल बाजपेई ने बताया कि वह पुरोहित का कार्य करते है। सोमवार को वह ससुराल गये हुए थें। घर में कोई था नही इसलिए ताला बंद था। इसी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात बेखौफ चोरो ने घर के पीछे से आए और घर में रखी 15000 नगद लगभग दो लाख के जेवर चुरा ले गए ससुराल सी लौटे पीड़ित मैं पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस मौके पर पहुंची जहां फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड के सहयोग से जांच पड़ताल की गई थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है चोरों की खोज की जा रही है।