
लखनऊ। निगोहां के करनपुर गांव में खेत से वापस घर जा रही महिला को एक तेज रफ्तार डाले ने रौंदते हुए पेड़ से जाके टकराया, घटना में महिला समेत डाला चालक घायल हो गया। वहीं अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गयी, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां के करनपुर गांव निवासी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी मां आरती सिंह (60) सोमवार शाम करीब 6 बजे अपने खेत से वापस घर आ रही थी इसी दौरान घर के पास तेज रफ्तार मारुति कैरी मिनी ट्रक (भारवाहनडाला) सवार ड्राइवर ने मां आरती को जोरदार टक्कर मार दी और घसीटते हुए एक पेड़ से जा टकराया घटना में जिससे डाला चला रहे सुनील कुमार भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं ग्रामीणों ने आनन फानन घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहें थे कि रास्ते मे आरती ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायल डाला चालक सुनील को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है।