
निगोहां।
निगोहां में सोमवार को चेहल्लुम के जुलूस में हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक देखने को मिला जहां मुस्लिम समुदाय के अलवा हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी नोहा, मर्शिया, पढ़ कर मातम किया और गंगा जमुनी तहजीब के तहत सामजिक एकता की मिशाल पेश की। नोहा मर्सिया सुन लोगों की आँखे डबडबा उठी। ग्रामीणों के साथ-साथ इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित हुए।
जुलूस के दौरान जगह -जगह लोगों ने लंगर व छबील का इन्तजाम भी कर रखा था।
गम-ए हुसैन की याद में गांव में स्थित बड़े चौक से ताजियो को उठाकर जागन टोला व दर्जिन टोला होते हुए कर्बला पहुंचा जहाँ ताजियों को सुपुर्द-ए खाक किया गया।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बतया की एकता की मिशाल के चलते जुलूस शांति पूर्वक ढंग से निकाला गया।