लखनऊ। उन्नाव जिले के असोहा थानां क्षेत्र से तीन दिन पूर्व लापता हुई एक विवाहिता का शव मंगलवार को निगोहां के शेखनखेड़ा गांव में झाड़ियों के बीच एक आम के पेंड़ से दुपट्टे के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची निगोहां पुलिस ने शव का शिनाख़्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पहुचे लड़की के परिवारीजनों ने हत्या कर लताकए जाने की आशंका जताई। उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के हरिनाम खेड़ा निवासी केदार उर्फ केशव लाल के अनुसार उनकी बेटी सोनम रावत (18) का विवाह निगोहां थानां क्षेत्र हुल्लास खेड़ा निवासी अखिलेश के साथ किया था। बताया बेटी का गाऊना नही गया था उसकी बेटी घर पर ही रह रही थी। रविवार को 11 बजे दिन में उसकी बेटी सोनम एक टेलर के यहाँ कपड़े यही कराने की बात कहकर घर से निकली थी जब तक वापस नही लौटी तो टेलर से सोनम के बारे में पूंछा तो बताया की वह अपनी किसी सहेली के यहाँ जाने की बात कहकर चली गई थी। वहीं मंगलवार को सोनम का शव चाचा तेज नरायण के गांव निगोहां के शेखनखेड़ा के पास एक बन्द पड़े टॉवर के पास झसियों के बीच एक आम के पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची निगोहां पुलिस ने शव का शिनाख़्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पहुचे लड़की के परिवारीजनों ने मारकर लटकाए जाने का आरोप लगाया।मृतिक का एक भाई अवधेश, व एक बड़ी बहन पूनम है वह सबसे छोटी थी।