निगोहां के मीरकनगर गांव में भारी पुलिस बल तैनातअस्पताल में जख्मी प्रापर्टी डीलर ने हमलावरों में दो के नाम बताएलखनऊ। निगोहां के मीरखनगर में सोमवार रात घर के दरवाजे प्रापर्टी डीलर शंहशाह पर तबड़तोड़ फायरिंग कर जख्मी किए जाने के मामले में निगोहां पुलिस ने पाटनर सहित करीब आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।वही पत्नी जन्नत ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एपेक्स ट्रामा पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित से भी हमलावारो के बारे में जानकारी हासिल कर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।निगोहां के मीरखनगर की रहने वाली जन्नत ने बताया कि सोमवार रात करीब 11.30 बजे उनके पति शहंशाह अपनी कार से आकर घर के बाहर रुके दरवाजा खोलकर वो भी बाहर आई उसी समय कुछ लोग कार के करीब आकर उनके पति गोली चलाकर हमला कर दिया।जिससे उनके पति मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े।वही गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर मौके से भाग निकले जिसके बाद पति को लेकर पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास और गांव के रास्तों पर तलाश कर पीजीआई के ट्रामा में पहुंचकर पीड़ित से भी बात कर हमलावरों की पहचान कर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।गांव में ही एक प्रापर्टी को लेकर चल रहा था विवाद ग्रामीणों ने बताया की कुछ दिन पहले प्रापर्टी डीलर शहंशाह अपनी पैतृक जमीन पर बनी दुकान को गांव के ही एक व्यक्ति से सौदा कर पैसे ले लिए थे।उसके बाद परिवारिक विवाद और सहमति न बनने पर बेची गई दुकान वापस ले ली थी।पर पैसे की वापसी न करने पर विवाद चल रहा था।कुछ दिन पहले ही इसी को लेकर गांव में ही विवाद हुआ था।पुलिस विवाद होने गांव के व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।