
लखनऊ। नगराम के अचली खेड़ा रेगुलेटर के पास इंदिरा नहर में एक लगभग 6 फिट का घड़ियाल देखा गया वहीं घड़ियाल को देखकर ग्रामीणों का हुजूम इखट्टा हो गया। सूचना पाकर नगराम पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और सुरक्षा व्यवस्था हेतु दो टीमें लगा दी गई। डिप्टी रेंजर ने बताया टीम को सूचना दे दी गई है मंगलवार को रेस्क्यू किया जाएगा।
सोमवार दोपहर इंदिरा नहर का पानी कम होने पर अचली खेड़ा रेगुलेटर के पास एक करीब 6 फिट का घड़ियाल देख काफी संख्या में ग्रामीण इखट्टा हो गए ग्रामीणों ने मामले की सूचना नगराम पुलिस को दी वही मौके पर पहुची पुलिस ने वन टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
डिप्टी वन रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि इंदिरा घड़ियाल का रेस्क्यू के लिये टीम के अन्य लोगों को सूचना दे दी गई है मंगलवार को रेस्क्यू किया जाएगा।
जाएगा सुरक्षा व्यवस्था हेतु दो टीमें मौके पर लगा दी गई है। घड़ियाल से आमजन को खतरा नही रहता वह छोटी मछलियों आदि का शिकार कर अपना पेट भरता है। वहीं मौके पहुचे एसओ नगराम विवेक चौधरी ने एलाउंस करा कर ग्रामीणों को नहर में नहाने और नहर के किनारे आने से रोक लगा दी है।