
लखनऊ। 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को विधान सभा क्षेत्र मोहनलाल गंज लखनऊ के ब्लॉक गोसाई गंज में स्थित आशीर्वाद लॉन में वंचित समाज के लिए संघर्ष करने वाले महाशय मसुरियादीन पासी की जयंती कार्यक्रम/संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने किया। जिसमें क्षेत्र से काफी संख्या में पासी समाज के साथियों ने हिस्सा लिया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया तथा अपने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने भी श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। पूर्व विधायक ने कहा कि बाबू मसुरियादीन पासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संविधान सभा के सदस्य रहे तथा अंग्रेजों द्वारा दलित समाज के ऊपर लगाया गया जरायम पेशा एक्ट को समाप्त करवाया तथा वह देश की सर्वोच्च पंचायत संसद में 1952, 1957, 1962, और 1967 तक लगातार चार बार लोकसभा के सदस्य भी रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप एडवोकेट जय विंद चौधरी, प्रधान सर्वेश कुमार रावत, योगेश पासी, राम विरज रावत, राम किशोर रावत, ओम प्रकाश दिवाकर, मलखान रावत, राकेश रावत, धीरज रावत, प्रधान राम सिंह, राजेश रावत, हरीशंकर रावत आदि क्षेत्र से काफी संख्या में आए हुए समस्त सम्मानित साथियों को धन्यवाद आभार प्रकट किया।