
मोहनलालगंज। नगराम के छतौनी गांव की रहने वाली सुनीता और उनकी 8 वर्षिय बेटी अनमोल की शनिवार को करंट से मौत हो गई थी मामले में रविवार को कई समाजसेवी ने मृतिका के घर पहुचंकर आर्थिक मदद की और बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया।
बता दें की शनिवार को पति सुनील मजदूरी करने चले गए थे। शनिवार दोपहर सुनीता ने फर्राटा पंखा लगाकर सरसों बनाने का काम शुरू किया। इस दौरान पंखे को इधर-उधर करने के दौरान पंखा में करंट उतर आया और सुनीता करंट की चपेट में आ गई। इस दौरान वह तड़पने लगी। मां को तड़पता हुआ देख उनकी बेटी अनमोल (8) मां को बचाने दौड़ी तो वह भी करंट में चिपक गयी। इस बीच घर के अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो राहगीर और परिवारीजन किसी तरह से बिजली को काटा और बेहोशी हालत में दोनों को निगोहा के एक निजी चिकित्सालय लेकर पहुँचे। जहां पर हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें तुरंत सीएससी मोहनलालगंज के लिए रेफर किया गया। जब तक परिवारीजन दोनों को लेकर सीएससी मोहनलालगंज पहुंचते , दोनों मां बेटी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मामले में सूचना पाकर बीजेपी नेता नवीन मिश्रा ने मृतिका के घर पहुचकर मृतिक के पति को आर्थिक मदद करते हुए बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया। यह देख ग्रामीण नवीन मिश्रा की सराहना कर रहें है।