मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के समेसी मजरा रसूलपुर गांव में गुरूवार की देर रात सदिग्धं परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बहू व पड़ोसी युवक पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं।नगराम के समेसी मजरा रसूलपुर गांव निवासी भारत(60वर्ष) मजदूरी कर परिवार चलाता था.बेटे नीरज रावत ने बताया कि पिता मजदूरी करके शाम को घर लौटे थे घर पर मेरी पत्नी मालती व पड़ोसी युवक रंजीत लोधी ने शर्बत में जहर मिलाकर पिलाकर जान से मार दिया. देर रात मजदूरी करके वापस लौटकर आया तो पिता भारत का शव चारपाई पर पड़ा देखा जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग मजदूर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।हालाकि पोस्टमार्टम में बुजुर्ग की मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर डाक्टरो ने जांच के लिये हार्ट व विसरा प्रिजर्व किया है।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया मृतक के बेटे की तहरीर पर बहू व पड़ोसी युवक पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनो को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।