
मोहनलालगंज।निगोहां के भगवानपुर गांव की प्रधान व उनके परिजनो समेत दारोगा की प्रताड़ना से अजीज होकर लखनऊ में लोकभवन के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले चौकीदार मनोहर लाल को शुक्रवार को निगोहां पुलिस ने शांतिभंग की आंशका में चालान कर जेल भेज दिया।जेल भेजे गये चौकीदार की पत्नी उर्मिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा प्रधान व उनके देवर की शह पर पुलिस उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है,जब कि उनके द्वारा लिखाये गये मुकदमें में अब तक किसी की गिरफ्तारी नही की गयी,वही तीन दिन पहले भी प्रधान व उनके परिजनो ने घर आकर पति मनोहरलाल को धमकाया था पुलिस से शिकायत की तो उल्टा डपटकर भगा दिया था,प्रताड़ना से आहत होकर पति व उसने आत्मदाह का फैसला लिया था,लेकिन पुलिस ने बचा लिया था,जिसके बाद अफसरो ने आरोपियों पर कार्यवाही की बजाय उनके पति मनोहर लाल को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।