
लखनऊ। निगोहां में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सामान डिलीवर करके जा रहे एक डिलवरी बॉय की
डिलीवरी वैन को कुशमौरा मोड जंगल के पास तिराहे पर दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने
बाइक सामने से लगाकर रोक लिए। और वैन चालक को थप्पड़ों से मारते हुए पास में बैठे डिलवरी बॉय से 72 हजार रुपये से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी पहुची पुलिस ने आसपास काम्बिंग की लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। पुलिस ने लूट मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जेल रोड चारबाग लखनऊ निवासी श्रवण कुमार ने निगोहां पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह रूरल कर्मशियल प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है।शनिवार देर शाम वह अपनी डिलवरी वैंन से कंपनी का समान लेकर वैन चालक चंद्रकुमार निवासी लतीफ़नगर के साथ सामान डिलीवर कर मदाखेडा से सिसेण्डी जाने वाली रोड़ पर जा रहा था कि जंगल मगल तिराहे गौतमखेड़ा के पास जैसे ही वह कुशमौरा के लिये घूमा तभी दो बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उनकी वैन के सामने बाइक लगाकर रोक लिए। और वैन चालक को थप्पड़ों से मारते हुए उससे
पैसो से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए बैग में 72 हजार रुपए था जिसे लूट ले गए। चालक चंद्रकुमार ने बताया की लूट के बाद उन लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकले और बदमाशो के पास तमंचा भी था। वहीं
पीड़ित कर्मचारी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी पहुची पुलिस ने आसपास काम्बिंग की लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। पुलिस ने लूट मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।