
नगराम। नगर पंचायत नगराम में तैनात एक चपरासी की प्रताड़ना से परेशान कस्बा वासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित नगर पंचायत नगराम के अधिकारी को मामले की शिकायत की। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।
नगर पंचायत नगराम के कस्बा सैय्यदवाडा निवासी तुफैल सहित कई लोगों ने नगर पंचायत में तैनात चपरासी अनीकुज्जमा पर आरोप लगाते हुए बताया की अनीकुज्जमा द्वारा ड्यूटी पर नही आने समेत कोई भी काम नही करता है अगर कोई भी व्यक्ति पंचायत के कामो के बारे में अनीकुज्जमा से बात करता है तो
अनीकुज्जमा उसे गालियां देकर धमकाने लगता है और अपने को एक अधिकारी भी बताता है। साथ ही
अधिकारी होने का पूरा फायदा उठाते हैं फर्जी तरीके से नगर पंचायत कार्यालय से दस्तावेज भी बना लेते पूर्व अध्यक्षों के फर्जी लेटर पैड भी बना लेते हैं है, कभी नगर पंचायत नहीं जाते है, शिकायत करने पर नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि को गालियां देते रहते है. कहते है कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड पायेगा, गुंडई के दम पर नगर पंचायत से सैलरी लेते रहते है।
मामले को लेकर नगर पंचायत के बाबू ने बताया कि जो भी शिकायत होगी उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।