लखनऊ। मोहनलालगंज में भाजपा विधायक अमरेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग-दो के द्वारा लगभग 9 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र में निर्मित 20 सड़कों का गुरूवार को लोकार्पण किया।क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि वर्ष 2027 तक मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सड़क निर्माण से वंचित नहीं रहेगी।लोक निर्माण विभाग के खण्ड-दो के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में निर्माण कार्य योजना के तहत विधानसभा मोहनलालगंज में कुल 20 सड़कों का निर्माण लगभग 9 करोड़ की लागत से किया गया है। इन सड़कों का सामूहिक रूप से नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में लगाए गए साइन बोर्डो के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार द्वारा लोकार्पण किया गया।उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य कराने के साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए उनका संघर्ष जारी है फलस्वरूप ग्राम पंचायत भौंदरी में 100 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव उनके द्वारा शासन को भेजा गया है जो स्वीकृत की प्रक्रिया में है।तथा मोहनलालगंज विकास खण्ड में एक फायर स्टेशन के निर्माण की स्वीकृत हो गई है।जिसका शीघ्र स्थान चिन्हित कराकर कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।विधायक अमरेश कुमार ने नगर पंचायत के ईओ मनीष राय से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गत लोकसभा चुनाव से पूर्व नगर पंचायत द्वारा उनकी उपस्थिति में तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा सामूहिक रूप से नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज द्वारा निर्मित कई सड़कों का लोकार्पण कराया गया जिसमें पत्थरों में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री का भी नाम अंकित था परन्तु उनके साइन बोर्डो(पत्थर) आज तक नहीं लगाए गए है उन्हें तत्काल लगाया जाना सुनिश्चित करे।इस मौके पर मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,सभासद हिमांशु तिवारी व सोनू शर्मा, अंजनी शुक्ला समेत पीडब्लूडी के सहायक व अवर अभियंता मौजूद रहें।