
(जिलाधिकारी ने दिया अल्टीमेंटम सरकारी जमीनो से एक सप्ताह में नही हटे अवैध कब्जे तो कानूनगो व लेखपाल पर होगी कार्यवाही)
मोहनलालगंज।ग्राम पंचायतो में सरकारी जमीनो पर प्लाटिगं कम्पनियों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जो की आये दिन मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने नाराजगी जताते हुये शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कानूनगो व लेखपालो को सख्त लहाजे में अल्टीमेटम देते हुये कहा एक सप्ताह के अंदर सभी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटा दे,अन्यथा जांच के बाद जिस भी लेखपाल के क्षेत्र में अवैध कब्जे मिले तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।उन्होने अवैध कब्जो के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराने के निर्देश दियेंजिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक दिवस लेखपाल व सचिव रोस्टर के हिसाब से ग्राम पंचायत के गांवो में बैठकर राजस्व से जुड़ी समस्याये सुनकर मौके पर निस्तारण करेगा।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को शिकायती पत्र देते हुये विधवा सर्वेश कुमारी निवासी भजाखेड़ा नगराम ने बताया उसके तीन मासूम बच्चे है,उसके पति सुरेश कुमार की पांच साल पहले मौत हो गयी थी,जिसके बाद से ससुर प्रताड़ित करते है ओर उसके पति के हिस्से की जमीन भी बेच दी,अब उसे घर से निकालने की धमकी भी देते है,ऎसे में उसके पास रहने तक का ठिकाना नही है।डीएम ने एसडीएम व बीडीओ को विधवा महिला को गुजर बसर के लिये सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत विधवा विमला ने करते हुये बताया डलौना गांव में स्थित पति की पैतृक कृषि योग्य जमीन में अपना व मासूम बेटी का नाम दर्ज कराने के लिये आनलाइन आवदेन किया था जिसके बाद भी लेखपाल ने नाम दर्ज नही किया।डीएम ने लेखपाल को तत्काल जांच कर वरासत दर्ज करने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत 72वर्षीय बुजुर्ग सुशीला निवासी गदियाना ने करते हुये वृद्वावस्था पेंशन काफी समय से ना मिलने की शिकायत की।डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।भसंडा प्रधान ललित शुक्ला ने शिकायत करते हुये बताया ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी तालाब का सौन्दरीकरण होना है लेकिन अवैध कब्जा होने के चलते नही हो पा रहा है।डीएम ने तहसीलदार को तत्काल तालाब से अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दियें।इस मौके पर सीडीओ रिया केजरीवाल,एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य,एसीपी नितिन कुमार सिहं,तहसीलदार आनन्द तिवारी,बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिहं,बीडीओ गोसाईगंज निशान्त राय,इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे,इंस्पेक्टर विनोद यादव समेत सभी विभागो के अफसर मौजूद रहें।
कानूनगो व दारोगा पर पिटाई का आरोप लगा फकक पड़ी महिला…
नगराम के समेसी मजरा चंदीखेड़ा की पूजा अपने पिता रामनरेश संग शिकायत लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची तो डीएम सूर्यपाल गंगवार के सामने फफक कर रो पड़ी,इस दौरान सीडीओ रिया केयरीवाल ने युवती को पानी पिलाकर चुपा कराया तो उसने बताया बीते शुक्रवार को गांव में जमीन पैमाईश करन कानूनगो अब्दुल मन्नान व दारोगा समेत पुलिसकर्मियों आये थे,वो अपने पिता संग मौके पर मौजूद थी,तभी राजस्व टीम दूसरे की जमीन पुरा करने के लिये उसकी बाग की नपाई करने लगे,इस दौरान विरोध करने पर दारोगा ने उसकी व पिता की पिटाई कर दी ओर मौके पर मौजूद काननूगो ने भद्दी-भद्दी गालिया भी दी।पीड़ित युवती ने डीएम से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।डीएम मे एसडीएम व एसीपी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।
प्रधान संघ ने मांग-पत्र डीएम को सौपा….
प्रधान सघं अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिहं के नेतृत्व में प्रधान ललित शुक्ला,विकास पटेल समेत दर्जनो प्रधानो ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को मांग-पत्र सौपते हुये ग्राम पंचायतो की सुरक्षित/ग्राम समाज की भूमियों को खाली कराकर ग्राम पंचायतो के सुपुर्द किये जाने,लेखपाल एक दिन ग्राम पंचायत के गांव में बैठकर राजस्व से जुड़ी समस्याओ का निस्तारण करे,श्मशान व कब्रिस्तान दर्ज सुरक्षित जमीनो से अवैध कब्जा हटाया जाये,ग्राम पंचायतो में हो रहे खनन में भूमि प्रबंधन समिति की सहभागिता हो,मत्सय पालन पट्टे की ग्राम पंचायतो को सूचना दी जाये तथा आवंटन में पंचायत की सहभागिता रखी जाये,आवंटन से प्राप्त धनराशि पंचायत खाते में जमा की जाये,सरकारी चकमार्गो की पैमाईश समय से कराई जाये,जिससे मनरेगा का कार्य सुचारू रूप से हो सके,प्रधाओ को शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधा पर दिये जायें।डीएम ने प्रधान सघं अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिहं को उनकी मांगो को गम्भीरता से लेते हुये अमल में लाये जाने का आश्वासन दिया।