
- चाचा ने सगे भतीजे को परिवार समेत घर बाहर कर जड़ दिया था घर ताला,तोड़ा था गृहस्थी का सामान—–/-/
निगोहां।निगोहां थाना क्षेत्र के परसपुर ठट्ठा गांव निवासी युवक ने चाचा और ग्राम प्रधान की प्रताडना से तंग युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस को
जानकारी दी। पुलिस ने आनन-फानन युवक को लेकर सीएससी पहुंचे जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
परसपुर ठट्टा गांव निवासी
कुलदीप द्वारा पूर्व में दी गई तहरीर के अनुसार वह अपने परिवार के साथ पिता स्व०रामचरन को ननिहाल में 2008 में मिले घर में अपने परिवार के साथ रह रहा था।कुलदीप ने बताया उसके सगे चाचा राम गोपाल ने बाबा गरीबेदास से उनके जिंदा रहते उतरावां के गंढी गांव की पूरी पैतृक जमीन अपने नाम लिखा ली थी,जिसके एवज में परसपुर ठट्ठा गांव का घर छोड़ दिया था और उसके पिता स्व० रामचरन को दे दिया था कहा था हमें यहा से कोई मतलब नही,जिसके बाद से वो अपने परिवार सहित उस घर में रह रहा था।पीड़ित कुलदीप का आरोप है 11अप्रैल को करीब 7:00बजे चाचा रामगोपाल प्रधान पति
मातादीन गौतम के साथ आये और घर को खाली करने को कहा,जब उसने कहा पिता के जिंदा रहते उनके सामने ही आप ने यहां कि सम्पत्ति से कोई वास्ता ना होने की बात भी कही थी,जिसके बाद गुस्साये चाचा ने प्रधानपति के साथ मिलकर उसका सारा सामान घर से बाहर निकालकर फेक दिया ओर जबरन घर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।वही उसकी गृहस्थी का सारा सामान टूट-फूट गया।
मामले की शिकायत एसीपी राज कुमार सिहं से उनके कार्यालय में मिलकर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।एसीपी ने निगोहां पुलिस को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दियें थे। शनिवार को
चाचा और ग्राम प्रधानपति की प्रताडना से तंग आकर कुलदीप जहरीला पदार्थ खाकर निगोहां थाने पहुचा। जानकारी होने पर पुलिस ने आनन-फानन युवक को लेकर सीएससी पहुंचे जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।