LUCC फरार द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कंपनी फरार की सूचना पर निगोहां में हड़कम्प
निगोहां स्तिथ ब्रांच में करोड़ो रूपए जमा किये थे निगोहां के व्यपारी
कुछ वर्षों में ही रकम दुगना करने का लालच देकर ऐंठे करोड़ों
निगोहां की ब्रांच में ताला लगाकर फरार ब्रांच संचालक और एजेंट, रातोरात बोर्ड भी गयाब
लखनऊ। हजारों ग्राहकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कंपनी (LUCC) फरार हो गई वहीं कंपनी फरार होने के बाद निगोहां कस्बे में थाने के सामने LUCC की ब्रांच में ताला लगाकर कार्यकर्ता फरार हो गए और रातोरात लगा बोर्ड भी गायब हो गया। वही इस ब्रांच में कई एजंटों के द्वारा निगोहां कस्बा समेत आसपास के हजारों व्यापारियों ने करोड़ो रुपए जमा कर रखा था।वहीं कंपनी के भागने की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप में मचा हुआ है। वहीं जमाकर्ताओं में भारी आक्रोश है और जल्द सामूहिक शिकायत करने की बात कही। बता दें कि “द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कंपनी (LUCC)” हजारों लोगों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई, जहाँ इसकी ब्रांच लखनऊ, बाराबंकी सहित कई जिलों में अलग अलग क्षेत्रों में जिसमे निगोहां कस्बे में भी एक ब्रांच थी जिसमें निगोहां कस्बा व आसपास के रहने वाले सैकड़ो लोगों ने करोड़ो रुपए निवेश कर रखे थे। वहीं निगोहां की ब्रांच में ताला लगाकर रातोरात कंपनी का बोर्ड उतार कर संचालक फरार हो गए वहीं बैंक फरार होने की सूचना पर निगोहां व आसपास के निवेशकर्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। जमाकर्ताओं की माने तो कंपनी द्वारा रकम दुगुना करने का लालच देकर उनसे करोड़ो रुपए ऐंठ लिए गए। निगोहां के रहने वाले विशाल गुप्ता 90 हजार, सजीव गुप्ता 24 हजार, अभिषेक गुप्ता एक लाख, अमित गुप्ता 70 हजार,अनूप गुप्ता दो लाख, मनोज गुप्ता 60 हजार ,देवेंद्र सैनी 50 हजार, आदर्श गुप्ता 1 लाख 70 हजार , मुकेश लालपुर 4 लाख 11 हजार, मनोज 1 लाख 50 हजार सहित कस्बे के ही सैकड़ो व्यपारियो ने रकम दुगुना करने के चक्कर मे पैसा जमा कर रखा। इन लोगों ने बताया कि निगोहां ब्रांच के संचालक और उनके एजंटों के विरुद्ध वह लोग सामूहिक रूप से पुलिस अधिकारियों से शिकायत करेंगे।