![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0001-1024x473.jpg)
(एसडीएम न्यायालय के आदेश के बाद भी किसानो की जमीनो की नही हो रही मेड़बंदी व पैमाईश,कुढा में आदेश के तीन महीने व सलेमपुर में आदेश के एक साल भी नही हो सकी जमीन की पैमाईश व मेड़बंदी)
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी सिविल एवं सप्लाई ज्योति गौतम ने एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत अन्य विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ज्योति गौतम से पहली शिकायत औसान निवासी कुबहरा करते हुये बताया उसकी कुढा गांव में स्थित कृषि योग्य भूमि की पैमाईश व मेड़बंदी किये जाने का एसडीएम न्यायालय से आदेश 5सितम्बर को हो गया था लेकिन तीन महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक उसकी भूमि की पैमाईश व मेड़बंदी नही हो सकी है।दूसरी शिकायत सुखलाल निवासी सलेमपुर ने करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य भूमि की मेड़बंदी का एसडीएम न्यायालय से 20नम्बर2023 को आदेश हो गया लेकिन एक साल से ज्यादा समय बाद भी मेड़बंदी नही हो सकी है।उसने अपनी जमीन की मेड़बंदी कराये जाने जाने के लिये कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवसो में शिकायत भी की लेकिन अब तक मेड़बंदी नही करायी गयी।एडीएम ज्योति गौतम ने पैमाईश व मेड़बंदी की दोनो ही शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्व की टीमो को मौके पर भेजकर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत जबरौली गांव के सूरज,हरिशंकर,साधन समेत दर्जनो ग्रामीणो ने शिकायत करते हुये बताया उनकी गांव में स्थित कृषि योग्य भूमि को प्रापर्डी डीलर पिंटू ने अपने असलहाधारी साथियो के साथ मिलकर जबरन कब्जा कर लिया है स्थानीय चौकी पुलिस से लेकर डायल-112 नम्बर पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।ग्रामीणो के आरोप लगाया प्रापर्डी डीलर ने उनकी जमीनो समेत ग्राम समाज,चकमार्ग,सरकारी नाली समेत सरकारी जमीने भी कब्जा कर ली है।एडीएम ने राजस्व व पुलिस टीमो को मौके पर भेजकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत सौरभ यादव निवासी माढरमऊ कलां ने बताया उसकी दादी सूरजवती की निगोहां गांव में कृषि योग्य भूमि है उक्त भूमि के बगल में ही प्लाटिंग का कार्य करने वाले लोगो ने बिना बताते उसकी दादी की तीन बिस्वा जमीन में लगभग तीन फिट गहरा खनन कर चोरी से मिट्टी निकाल ले गये।जानकारी होने पर निगोहां पुलिस समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करायी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये खनन अधिकारी समेत राजस्व विभाग को जांच कर किसान के खेत से मिट्टी खनन करने वालो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।