(डीएम से शिकायत के एक माह बाद भी किसान से रिश्वत मंगाने वाले कानूनगो पर नही हुयी कार्यवाही)
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील के आदमपुर नौबास्ता गांव में जमीन की पैमाईश व मेड़बंदी के लिये बीते दो सालो से मोहनलालगंज एसडीएम न्यायालय में वाद डालने के बाद भी आदेश नही हो सका,सालो चक्कर लगाने के बाद थके हारे किसान राम आसरे ने पैमाईश व मेड़बंदी के लिये कानूनगो के द्वारा घूस मगांने का वीडियो एक माह पहले मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार को दिखाते हुये रिश्वत की रकम ना देने पर राजस्व निरीक्षक द्वारा बगैर स्थालीय जांच व पैमाईश किये दोनो फाइले निरस्त करने का आरोप लगाया था
शिकायत के बाद डीएम ने रिश्वत मंगाने वाले राजस्व निरीक्षक पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के साथ 15दिन में स्थलीय जांच कर पैमाईश कराने के निर्देश दिये थे लेकिन लापरवाह तहसील अफसरो ने रिश्वत मंगाने वाले कानूनगो पर ना तो विभागीय कार्यवाही की ओर ना ही पीड़ित किसान राम आसरे की जमीन की पैमाईश कराई।शनिवार को एक बार फिर किसान राम आसरे के बेटे विनय कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जमीन की पैमाईश व मेड़बंदी के उनके न्यायालय में दायर वाद में आदेश किये जाने की गुहार लगायी तो एसडीएम बृजेश वर्मा का पारा सातवें आसमान पर चढ गया जिसके बाद उन्होने पैमाईश व मेड़बंदी का वाद निरस्त करने की बात कहकर उसे चलता कर दिया।सोशल मीडिया पर कानूनगो के रिश्वत मंगाने का वीडियो वायरल होने के बाद तहसील अफसरो ने कानूनगो का बचाव करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टी दिये जाने की बात कहते हुये पूरे मामले से पल्ला झांड लिया।