लखनऊ।मोहनलालगंज के भदेसुवा निवासी सरिता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसका विवाह 12फरवरी2020 में रामदेव निवासी सलेमपुर अचाका से विवाह हुआ था,विवाह के कुछ महीनो बाद तक तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद पति रामदेव,जेठ महादेव,जेठानी व सास बदाला दहेज में पांच लाख रूपये व बुलेट बाइक की मांग करने लगी,मायके पक्ष ने ओर दहेज देने में असमर्थता दिखाती तो उक्त सभी उसका शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुये मारपीट व गाली-गालौज करने लगे।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति समेत आरोपी ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
Related Stories
January 13, 2025
January 13, 2025
January 13, 2025