लखनऊ। निगोहां गांव से नौकरी जाने की बात कहकर गांव के अपने साथी के साथ निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।वहीं परिवारीजनों को साथी द्वारा चारबाग रेलवे स्टेषन से लापता होने की सूचना दी जिसके बाद इधर- उधर खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चल सका जिसके बाद परिवारीजन निगोहां थाना व चारबाग थाने के चक्कर काटते रहें लेकिन गुमशुदगी कहीं दर्ज नही हुई तो वह चारबाग की जीआरपी पुलिस को तहरीर दी।
निगोहां गांव निवासी मुस्कान ने बातया की बीए 27 नवम्बर को उसके पति सुल्तान को गांव के ही मनोज कुमार ने औरंगाबाद में नौकरी दिलाने की बाद कहकर घर से ले गए थे 27 की रात में मानोज ने उन्हें सूचना दी कि तुम्हारे पति चारबाग से कहीं लापता हो गए है वह मिल नही रहें है यह कहकर मनोज औरंगाबाद चला गया।
वहीं सूचना के बाद परिवारीजन चारबाग पहुचे और इधर- उधर खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चल सका जिसके बाद परिवारीजन निगोहां थाना व चारबाग थाने के चक्कर काटते रहें लेकिन गुमशुदगी कहीं दर्ज नही हुई तो वह चारबाग की जीआरपी पुलिस को तहरीर दी।
Related Stories
January 4, 2025
December 13, 2024