लखनऊ। मोहनलालगंज के भावाखेड़ा के पास घर से कॉलेज जा रहे बच्चों की आटो में एक तेज रफ्तार नशे में धुत पिकअप चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी वहीं टक्कर लगने के बाद आटो सामने खड़ी स्कोर्पियो में जा टकराई। घटना में आटो चालक व दो छात्र समेत दो छात्राएं घायल हो गई, जिसमे एक छात्र व छात्रएं तीनो बहन भाई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ कॉलेज प्रशासन को सूचना दी वहीं पहुचे कॉलेज प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में इलाज कराया। वहीं पहुची पुलिस ने पिकअप चालक को मय वाहन थाने लेकर चली गई।
निगोहां के मस्तीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार का बेटा देवा कक्षा 11, बेटी स्वाती 7 वीं, व छोटी बेटी महिमा कक्षा 1 में निगोहां कस्बे के संत फ्रांसिस कॉलेज में पड़ते है महेंद्र भी इसी कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता है। महेंद्र ने बताया कि उनके तीनो बच्चे गांव के ही अशोक के आटो रिक्शा से उनके बच्चों के साथ कॉलेज जाते हैं। गुरुवार सुबह उनके तीनों बच्चे समेत गांव के ही सन्तदीन का बेटा अर्पित कक्षा 7 भी आटो चालक अशोक के साथ कॉलेज जा रहें थे आटो भावाखेडा गांव के पास पहुचा और एक परचून की दुकान के पास बच्चे कुछ सामना खरीदने लगे इसी दौरान लखनऊ की ओर से रायबरेली जा रहे तेज रफ्तार पिकअप डाले ने अनियंत्रित होकर आटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद आटो सामने खड़ी स्कोर्पियो में जा टकराई। घटना में आटो चालक अशोक व चारो छात्र घायल हो गए, वहीं घटना में आटो समेत स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस के साथ कॉलेज प्रशासन को सूचना दी वहीं पहुचे कॉलेज प्रशासन ने घायल छात्रों को उपचार के लिए मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया जिसके बाद सभी बच्चे घर चले गए । वहीं सूचना पर पहुची कनकहा चौकी की पुलिस ने पिकअप चालक को मय वाहन थाने लेकर चली गई।
Related Stories
January 13, 2025
January 13, 2025
January 13, 2025