
(नोएडा में प्रदर्शन के दौरान किसानो पर लाठी चार्ज कर जेल भेजे जाने से नाराज भाकियू टिकैत गुट ने कोतवाली में जोरदार धरना प्रदर्शन)
मोहनलालगंज।नोएडा में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।किसान नेताओ को एसीपी रजनीश वर्मा ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वो गिरफ्तारी देने पर अड़े रहे,देर शाम जिलाध्यक्ष समेत किसान नेताओ को पुलिस ने बसो में बिठाकर ईको गार्डेन धरना स्थल भेजा।किसान नेताओ को जेल से रिहा किये जाने के बाद भाकियू ने धरना समाप्त किया।भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया कि नोएडा की घटना ने किसानों को आहत किया है। उन्होंने कहा, “किसानों पर इस तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को तत्काल रिहा करने के साथ दर्ज किए गए मुकदमे तुरंत वापस लेने के साथ ही उनकी मांगो को पूरा किया जाये।

अन्यथा यह आंदोलन पूरे प्रदेश में विकराल रूप लेगा।जिलाध्यक्ष ने एसीपी रजनीश वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।किसानो का प्रदर्शन शांतिपूर्ण कराने के लिये एसीपी रजनीश वर्मा,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी, उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे समेत भारी पुलिस बल के साथ मुश्तैद रहे।प्रदर्शन में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह,मध्याचंल उपाध्यक्ष दिलराज सिंह,मंडल महासचिव अमरीश फौजी,जिला सचिव अनिल द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष(युवा) के के सिंह, तहसील अध्यक्ष रामानंद रावत,ब्लाक अध्यक्ष रामप्रताप समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।