
लखनऊ। नगराम के कमालपुर विचिलिका गांव के मोड़ के पास ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से एक बाइक टकरा गई जिसमे बाइक सवार दो चचेरी बहने गंभीर रूप से घायल हो गई । आनन – फानन ग्रामीणों ने परिवारीजनों को सूचना देने के साथ नगराम पुलिस को सूचना दी। पहुचे परिवारीजनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ डॉक्टरों ने एक मृत घोषित कर दिया। वहीं पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। दोनों चचेरी बहने कमालपुर स्तिथ एक रिश्तेदार के घर से बाइक से लौट रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार युवतियों गाड़ी चालना भी सीख रही थी और वह चलाते हुए रोटावेटर में घुस गई थी। निगोहां के उतरावां गांव निवासी बुद्धिलाल ने बताया कि उनकी भतीजी सुमन (18) चचेरी बहन रेशमा (19) के साथ पास के ही गांव नगराम के कमालपुर विचिलिका से एक रिश्तेदार के घर से बाइक से उतरावां लौट रही थी इनकी बाइक जैसे ही कमालपुर मोड़ के पास पहुची की ट्रैक्टर मुड़ने के दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में इनकी बाइक टकरा गई जिसमें दोनों बहने गम्भीर रूप से घायल हो गई आनन- फानन ग्रामीणों ने परिवारीजनों को सूचना देने के साथ नगराम पुलिस को सूचना दी। पहुचे परिवारीजनों घायल दोनों बहनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ डॉक्टरों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया वहीं मामूली रूप से चोटिल रेशमा का प्राथमिक उपचार के बाद घर चली गई थी।घटना स्थल में पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दोनो युवतियों गाड़ी चालना भी सीख रही थी और वह चलाते हुए रोटावेटर में घुस गई थी।दोनो बहने पिछले कई दिनों से बाइक चलने सीखने कमालपुर की ओर आती थी।मृतिका के पिता महादेव की कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी मां रानी, और दो भाई राहुल (20) अनूप (13) हैं बड़ी बहन सोनी जिसका विवाह हो चुका है। वहीं मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया।एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाष की जा रही है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।