
मोहनलालगंज। लखनऊ ब्लांक मोहनलालगंज निगोहां थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा गांव के हनुमान मंदिर स्थित हर वर्ष भाति इस वर्ष भी ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत के सहयोग से मेला का आयोजन किया जा रहा है।मेला के विषय में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मातादीन गौतम से बात की गई बताया ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा गांव के मेले में आए हुए सभी दुकानदारों को लाइट व भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है और रात्री में क्षेत्र वासियों के मनोरंजन के लिए रात में नौटंकी की व्यवस्था की गई सभी दुकानदारों से निवेदन किया है ज्यादा से ज्यादा दुकानदार भाई परसपुर गांव पहुंचकर मेला की शोभा बढ़ाएं मेला के एक दिन पहले से चल रही रामायण पाठ का आज होगा समापन कुछ दुकानदार भाई एक दिन पहले से आ चुके हैं।