मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में जमीनी रंजिश में बुजुर्ग जयराम पर चाकुओ से हमलाकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी सूरज निवासी बैरीसालपुर को शनिवार को पुलिस टीम ने आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया 15मई की रात दस बजे के करीब जमीनी रंजिश में युवक सूरज ने बुजुर्ग जयराम को जान से मारने की नियत से चाकू से उसके गर्दन व चेहरे पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था,इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में बुजुर्ग की मौत हो गयी थी,मृतक के बेटे सन्तलाल की तहरीर पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूरज की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था,शनिवार को मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने सब इंस्पेक्टर राहुल त्रिपाठी समेत पुलिस टीम के साथ बैरीसालपुर कब्रिस्तान के पास से आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल चाकू बरामद किया।पुलिस ने हत्यारोपी सूरज को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।