मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के अतरौली गांव में शनिवार को तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दी,दुर्घटना के बाद बाइक सवार सजंय कनौजिया निवासी कनकहा छिटककर दूर जा गिरा ओर गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संजय को सीएचसी पहुंचाने के बाद परिजनो को सूचना दी।डाक्टर ने घायल युवक की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर किया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गयें।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया दुर्घटना करने वाली जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया गया है,घायल युवक के परिजनो के शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।