![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/05/download.jpg)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के उदवतखेड़ा गांव में शनिवार की रात आठ बजे के करीब राजमिस्त्री मदनलाल के बेटे करन कुमार(22वर्ष) ने घर की दूसरी मंजिल के कमरे में लगे लोहे के हुक में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी।पिता मदनलाल ने बताया पत्नी समेत सभी बच्चे गांव में बन रहे दूसरे मकान पर गये थे,तभी घर पर अकेले बेटे करन कुमार ने फांसी लगा ली।परिजन जब वापस लौटे तो युवक करन का शव घर की दूसरी मंजिल के कमरे में लटका देखा तो होश उड़ गयें ओर कोहराम मच गया।पिता मदनलाल की सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक करन के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया जांच के दौरान युवक के आत्महत्या के कारण का पता नही चल सका है।