(ई रिक्शे में लगी लाखो की बैट्रिया,चारो टायर,चार्जर व मोटर गायब मिली)
मोहनलालगंज।गोसाईगंज इलाके से बीते मंगलवार को बदमाशो द्वारा चालक को नशील बिस्कुट खिलाकर लूटा गया ई रिक्शा सोमवार को बिजनौर थाना क्षेत्र के एक गांव के जगंल में खड़ा मिला।मालिक अमन असलम ने खोजबीन के दौरान जगंल में अपना ई रिक्शा खड़ा देख गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ई रिक्शा थाने लेकर गयी।
ज्ञात हो बीते मगंलवार को मोहनलालगंज कस्बे से गोसाईगंज जेल चलने की बात कहकर चालक कय्यूम निवासी मोहनलालगंज से सवारी बनकर आये बदमाशो ने 200रूपये में ई रिक्शा बुक किया था, खुजौली गांव के आगे पहुंचने पर बदमाशो ने बिस्कुट में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को खिलाकर बेहोश होने पर उसके हाथ पैर बांधकर जेल के पास इंदिरा नहर किनारे डालकर ई रिक्शा,मोबाइल व 1900रुपये लूटकर भाग निकले थे,जिसके बाद पीड़ित चालक की तहरीर पर अज्ञात दो बदमाशो पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी थी।जिसके बाद से मालिक अमन असलम अपने साथियों के साथ ई रिक्शा की खोज में जुटा था,सोमवार को बिजनौर इलाके के एक गांव के जगंल में खोजबीन के दौरान ई रिक्शा लावारिस हालत में खड़ा मिला लेकिन उसमें लगी लाखो की बैट्री,चार्जर व मोटर व टायर गायब थे।जिसके बाद मालिक अमन ने गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ई रिक्शा को थाने लेकर गयी।