(निगोहां कस्बे में पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार भाईयों ने पत्रकार को लोहे की राड से पीटकर किया घायल)
(पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल)
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में रविवार देर रात परचून की दुकान पर सामान खरीदने के दौरान पैसे के लेनदेन लेकर वरिष्ठ पत्रकार की व्यापारी ने अपने भाई के साथ मिलकर लोहे की राड से बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया।चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।लहूलूहान हालत में पीड़ित पत्रकार ने थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाईयों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
निगोहा कस्बा निवासी उमेश गुप्ता एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में सवांददाता है,उन्होने बताया रविवार की रात 10:00 बजे के करीब कस्बे में स्थित परचून की दुकान में चाय पत्ती खरीदने गये थे,इस दौरान दुकानदार अनूप कुमार को चाय पत्ती देने के बाद पैसे काटने के लिये इस दौरान मात्र पांच रूपये के लिये अनूप गाली-गालौज करने लगे,जब उन्होने विरोध किया तो दुकानदार ने अपने भाई राज किशोर के साथ मिलकर लोहे की रॉड से उनपर हमला कर बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की कोशिश की,इस दौरान चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़े तो आरोपी भाई जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।जिसके बाद लहूलूहान हालत में पीड़ित पत्रकार ने परिजनो के साथ निगोहां थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर आरोपी सगे भाईयों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से आरोपी को 14दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया,जब कि फरार दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।