कई दशकों की प्रक्रिया टूटी, डीएम ने बंदी की लिस्ट जारी की
अमेठी कस्बे में पिछले कई दशकों से चली आ रही साप्ताहिक बंदी की प्रक्रिया टूट गई। अब मंगलवार की जगह अमेठी कस्बे में रविवार को बंदी होगी। इसके अलावा कई अन्य बाजारों के भी साप्ताहिक बंदी में बदलाव किया है। साप्ताहिक बंदी को लेकर डीएम ने नया आदेश जारी किया है।अमेठी कस्बे में पिछले कई दशकों से मंगलवार को बंदीहोती थी। इस दौरान व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में दूसरे शहरों में जाते थे, लेकिन अब अमेठी कस्बे के साप्ताहिक बंदी में जिला प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है। डीएम निशा अनंत ने आदेश जारी कर अमेठी कस्बे की साप्ताहिक बंदी रविवार को कर दी है। इसके अलावा कई अन्य बाजारों के बंदी की भी लिस्ट जारी की गई है।अमेठी तहसील क्षेत्र में आने वाले अमेठी कस्बा मंगलवार को और मुंशीगंज, विसेशरगंज मंगलवार और रामगंज गुरुवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा गौरीगंज तहसील के गौरीगंज और टिकरिया मंगलवार को बंद रहेंगे जबकि जामो शनिवार को बंद रहेगा। वहीं मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के वरिशगंज जगदीशपुर शुक्रवार और मुसाफिरखाना बाजार शुकुल शनिवार को बंद रहेंगे।व्यापारियों में असमंजस की स्थितिबात अगर तिलोई तहसील की करें तो जायस कस्बा बुधवार, इन्हौना शुक्रवार और मोहंगनज शनिवार को बंद रहेंगे। फिलहाल डीएम के निर्देश के बाद व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है तो व्यापारी नेता महेश सोनी और हरिशंकर जायसवाल ने डीएम के निर्देशों को सही बताया है।